विभिन्न जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च होने के कारण ईंधन के मूल्य में वृद्धि ! -केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
नई देहली – मैं मानता हूं कि ईंधन के मूल्य में वृद्धि के कारण सामान्य जनता को कष्ट हो रहा है; किन्तु गत एक वर्ष में कोरोना टीकाकरण पर ३५,००० करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं । गरीबों को ८ महीने का निःशुल्क राशन देने की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ पर १ लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं । कुछ राशि किसानों के खाते में भेजी गई। इसी प्रकार चावल और गेहूं के लिए बढे हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य की भी घोषणा की ।
Union petroleum minister #DharmendraPradhan said the continuous increase in fuel prices has become problematic for the common man but added that it cannot be brought down as government expenses are up due to #Covidrelief measures. https://t.co/X2Bs0OXi15 via @utkaltoday
— Utkal Today (@utkaltoday) June 14, 2021
साथ ही देश को व्यवसाय एवं विकास के लिए पैसे की आवश्यकता है । ऐसे में हम पैसे की बचत कर रहे हैं और उसका उपयोग जन कल्याण के लिए कर रहे हैं, एेसा स्पष्टीकरण, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संवाददाताओं के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए दिया ।