भारतीय वंश के सत्या नाडेला को माइक्रोसॉफ्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया !
नई देहली – भारतीय वंश के सत्या नाडेला को विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । ५३ वर्षीय नाडेला को २०१४ में माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया था । उनके नेतृत्व में प्रतिष्ठान अच्छी प्रगति की थी । इसलिए उन्हें अब उसका पुरस्कार ही मिला है । नाडेला के कार्यकाल में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर्स का मूल्य में सात गुना से अधिक वृद्धि हुई थी ।
Indian-origin Satya Nadella Appointed as the New Chairman after CEO of Microsoft#Indianorigin #Microsoft #NewChairman #SatyaNadella #SharePricesincreasedhttps://t.co/4qzwbD1Shd pic.twitter.com/atRde93vIO
— Since Independence (@sinceindmedia) June 17, 2021
सत्या नाडेला का जन्म भाग्यनगर में हुआ था और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं प्राप्त की । इसके पश्चात उन्होंने मनिपाल विश्वविद्यालय से आई.टी. अभियांत्रिकी की पदवी प्राप्त की । उन्होंने अमेरिका के विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस और शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए. की शिक्षा भी पूर्ण की । १९९२ में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में कार्य प्रारंभ किया ।