नाकाबंदी के समय भतीजे को रोकने से क्रोधित होकर बांसवाडा (राजस्थान) में निर्दलीय महिला विधायक ने की पुलिस की पिटाई ।
ऐसे विधायकों की विधायकी रद्द कर उनको कारागृह में डालना चाहिए !
बांसवाडा (राजस्थान) – अपने भतीजे का दुपहिया वाहन रोककर उस पर जुर्माना लगाने पर कुशलगढ़ की निर्दलीय महिला विधायक रमिला खरिया द्वारा महेंद्रनाथ सिंह नाम के पुलिस सिपाही को मारने की घटना सामने आई । सिंह की दी जानकारी के अनुसार नाकाबंदी होने से विधायक के भतीजे का दुपहिया वाहन रोका गया था । उस समय बरिया को गुस्सा आया और उसने पुलिस का कॉलर पकडकर उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दी । (यह गुंडागर्दी विधायकों के रिश्तेदारों में कहां से आती है ? अपने रिश्तेदार लोकप्रतिनिधि, मंत्री आदि होने पर उनको कानून अपने वश में लगता है क्या ? ऐसी धमकी देनेवालों को भी कारागृह में डालना चाहिए ! – संपादक) इस कारण मैंने उस पर जुर्माना लगाया । इसकी शिकायत सुनील ने विधायक रमिला खरिया को की । इसके बाद क्रोधित विधायक ने मुझे मारा ।
भतीजे की गाड़ी रोकने से आगबबूला हुईं विधायक
(@sharatjpr ) https://t.co/ob8lZXNHuS— AajTak (@aajtak) June 15, 2021
थाना अधिकारी ने गुनाह प्रविष्ट करने से मना किया !
महेंद्रनाथ ने इस मामले में विधायक पर गुनाह प्रविष्ट करने के लिए कहने पर थाना अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने महिला विधायक से क्षमा मांगने को कहा । (गुनहगारों को संरक्षण देकर पीडितों पर दबाव डालने वाले प्रदीप कुमार को कारागृह में डालना चाहिए ! ऐसे कानून विरोधी पुलिस कानून की रक्षा न करने के कारण उन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए ! – संपादक) क्षमा मांगने से महेंद्रनाथ ने मना कर दिया । अन्य पुलिसवालों ने उसका समर्थन करते हुए हडताल करने का निर्णय लिया । (न्याय की ओर खडे रहने वाले पुलिसवालों का अभिनंदन ! – संपादक) इस कारण पुलिस ने विधायक के विरोध में गुनाह प्रविष्ट किया ।