अन्य बैंक के ए.टी.एम. से पैसे निकालने के शुल्क में होगी वृद्धि !
नई देहली – भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने अन्य बैंक के एटीएम से किए गए लेनदेन के लिए मासिक शुल्क १५ रुपये से बढाकर १७ रुपये करने की घोषणा की है । साथ ही किसी भी बैंक के ए.टी.एम. से एक महीने के नि:शुल्क लेनदेन (फ्री ट्रांजैक्शन) का शुल्क २० रुपये से बढाकर २१ रुपये कर दिया गया है । यह वृद्धि १ जनवरी २०२२ से लागू होगी । किसी भी बैंक के ए.टी.एम. से प्रत्येक मास ५ लेनदेन निःशुल्क किए जा सकते हैं ।