गीता प्रेस पर किसी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं !
आर्थिक संकट के कारण गीता प्रेस बंद होनेवाली है, इस समाचार पर भाजपा सांसद रवि किशन ने किया आश्वस्त !
यदि गीता प्रेस आर्थिक संकट का सामना कर रही है, तो हिन्दुओं को लगता है कि सरकार को इसे अनुदान देना चाहिए !
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां स्थित गीता प्रेस आर्थिक संकट में है , तथा यह प्रेस बंद होनेवाली है, सामाजिक माध्यमों पर इस प्रकार के समाचार प्रसारित होते देखकर मुझे आश्चर्य हुआ । मैंने इस प्रेस में जाकर वास्तविक जानकारी प्राप्त की, तब मुझे यह जानकर आनंद हुआ कि प्रेस पर कोई आर्थिक संकट नहीं है । यह प्रेस पिछले कई दशकों से सनातन धर्म का प्रचार कर रही है । भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि यह सुचारु रूप से चल रही है ।
BRK: Gita Press is alive, kicking with sale. Ringing cash registers with as much fanfare as earlier
Gorakhpur MP @ravikishann settles the dust over printing press
“Gita press has got machines imported from Germany,Japan etc. Spending 80L on mnthly salaries and lakhs in sales” pic.twitter.com/9QPKHCxwJH
— Rohan Dua (@rohanduaT02) June 9, 2021
सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रेस पूर्णतः आत्मनिर्भर है । कर्मचारियों को प्रति माह ८० लाख रुपए वेतन दिया जाता है । यहां प्रत्येक माह में १५ भाषाओं में ग्रंथ प्रकाशित किए जाते हैं । यहां छपार्इ के अत्याधुनिक यंत्र हैं । प्रेस पर कोई आर्थिक संकट नहीं है । यह प्रेस दान स्वीकार नहीं करती ।