भाग्यनगर में दो हिन्दुओं द्वारा इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वक्तव्यवाला वीडियो अपलोड कर भगवान शिव का अनादर !
|
भाग्यनगर (तेलंगना) – यहां की कृतिका गौरा और चित्तीन मट्टा द्वारा इंस्टाग्राम से प्रसारित किए गए एक वीडियों में हिन्दू देवताओं का अश्लील भाषा का प्रयोग कर अनादर किया गया है । इन दोनों ने अपने वीडियो में ‘भगवान शिव ने अपना गुप्तांग काट लिया’, ऐसा लिखा है । इस वीडियो के कारण विवाद उत्पन्न होनेपर उसे इंस्टाग्राम से हटाया गया है, तथापित गोशामहल चुनावक्षेत्र के भाजपा विधायक टी. राजासिंह ने इसके विरुद्ध पुलिस में शिकायत कर इस प्रकार देवताओं का अनादर करनेवालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।
On Social Media, a video is seen getting viral where Kruthika Gowra & Chitin both residents of Hyderabad are seen mocking our gods.
I request @TelanganaDGP @cpcybd @CPHydCity @RachakondaCop to take immediate action against them. https://t.co/UezItkGcv6 pic.twitter.com/fVC4PGJw7u
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) June 7, 2021
उपर्युक्त वीडियो चित्र प्रसिद्ध करने के पीछे किसी की भी धार्मिक भावना आहत करने का उद्देश्य नहीं है | जानकरी हेतु यह वीडियो प्रसिध्द किया है | – संपादक |