वाराणसी में गंगा नदी का पानी हरे रंग का होने पर जांच का आदेश !
प्रदूषण के कारण ही इस प्रकार का परिवर्तन हुआ है, यह अलग से कहने की आवश्यकता नहीं है ! प्रदूषण के कारण पंचमहाभूतों में हो रहे प्रतिकूल परिवर्तनों को रोकने के लिए यदि पंचमहाभूतों ने स्वयं ही रौद्र का रूप दिखाना आरंभ कर दिया, तो संसार में क्या स्थिति निर्माण होगी, इसकी कल्पना करना असंभव है ! उसके पूर्व ही मनुष्य को बुद्धिमानी दिखा कर प्रदूषण को रोकना चाहिए !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां के गंगा नदी का पानी अचानक हरे रंग का दिखाई देने के कारण प्रशासन ने उसकी जांच का आदेश दिया है । इसके लिए जिला दंडाधिकारी कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में ५ लोगों का एक कार्य दल बनाया गया है । आगामी ३ दिनों में यह दल जिलाधीश को अपनी जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा ।
Ganga turns green in Varanasi during Covid-19 second wave; Scientists explain why and how
Read here: https://t.co/0DA8DP3Qgr | @roshan10781 #ITPhotoblog #RiverGanga #Ganga #Environment #Climate #Scientists #Varanasi #UttarPradesh
(Pic credit:
1st – PTI
Rest- India Today) pic.twitter.com/64vq6mLgUT— IndiaToday (@IndiaToday) May 27, 2021