उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन का तुगलकी आदेश !
बच्चों ने विदेशी चलचित्र देखा, विदेशी कपडे पहने तो, माता-पिता को मृत्युदंड !
प्योंगयांग (उत्तर कोरिया) – उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने घोषणा की है कि, ‘विदेशी चलचित्र देखने तथा विदेशी कपडे पहनने पर मृत्युदंड दिया जाएगा ।’ यह भी आदेश दिया गया है कि, ‘किसी व्यक्ति के पास अमेरिकी, जापानी अथवा दक्षिण कोरियाई वीडियो पाए जाने पर उसे भी मृत्युदंड दिया जाएगा ।’ उक्त आदेश के अनुसार, ‘यदि कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो कारखाना प्रमुख को दंडित किया जाएगा । यदि बच्चा उपर्युक्त कृति करता है, तो उसके माता-पिता को दंडित किया जाएगा ।’
१. किम जोंग उन ने हाल ही में सरकारी माध्यमों को एक पत्र लिखा है । इसमें देश के युवाओं से आवाहन किया है कि,’ वे युवाओं में दिखाई दे रहे अप्रिय, व्यक्तिवादी एवं समाज-विरोधी व्यवहार के विरुद्ध अभियान चलाएं ।’
२. पडोसी दक्षिण कोरियाई लोग कहते हैं, ‘किम जोंग को लगता है कि, यदि किसी अन्य देश की संस्कृति उत्तर कोरिया में आती है, तो वहां के युवा किम जोंग के विरुद्ध खडे होंगे एवं तानाशाही का विरोध करेंगे । इसलिए, यह कानून लागू किया गया है ।’