भोपाल के मुगलकालीन ‘लालघाटी’ और ‘हलालपुरा’ के नाम बदलें ! – सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह की मांग
मूलत: ऐसे नामों में बदलाव की मांग क्यों करनी पडती है? हिन्दुओं को लगता है कि सरकार को स्वयं मुगलों द्वारा दिए गए नामों को बदल देना चाहिए !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शहर के दो बस स्थानकों लालघाटी और हलालपुरा के नाम बदले की मांग की है । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नाम बदलने के लिए कहा है । दोनों नाम अति आततायी अतीत के इतिहास से जुडे हैं , इसलिए उनके नाम बदले जाने चाहिए, साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा।
अब साध्वी प्रज्ञा ने की इन जगहों का नाम बदलने की मांग, बोलीं- इनका इतिहास वीभत्स, इसलिए पसंद नहींhttps://t.co/fcETsU64K3
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) June 7, 2021
इससे पहले राज्य के मिंटो हॉल, ईदगाह हिल्स, रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज, गैरतगंज, बेगमगंज, होशंगाबाद के नाम बदलने की मांग की गई थी । ये सभी नाम मुगलकाल के हैं।