गूगल, फेसबुक जैसे बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठानों पर लगेगा ‘वैश्विक कर’
‘जी ७’ समूह के देशों के सम्मेलन में एकमत
लंदन – ‘जी ७’ कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली एवं जापान) समूह के देशों के हाल ही में संपन्न सम्मेलन में गूगल, फेसबूक, ऍपल जैसे बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठानों पर ‘वैश्विक कर’ लगाने पर सहमति हो गई है । ११ से १३ जून की अवधि में एक और बैठक होगी, जिसमें इससे संदर्भित एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे । ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनकने ने कहा कि, वैश्विक कर प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है । ये बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठान पर्यावरण को होने वाली हानि के लिए भी उत्तरदायी हैं, तथा ‘उनके प्रतिष्ठान ने पर्यावरण को क्या हानि पहुंचाई है’ यह भी अब उन्हें बताना होगा ।
Both #Amazon and #Facebook will fall under new proposals for a global minimum corporation tax agreed by the Group of Seven on Saturday, United States Treasury Secretary Janet Yellen said.https://t.co/WfFgoGS3jD
— The Hindu (@the_hindu) June 7, 2021