पाकिस्तानी सेना ‘हमास’ के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है ! – पाक के वरिष्ठ नेता का खुलासा
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तानी सेना गाजा पट्टी में फिलिस्तीन के ‘हमास’ नामक जिहादी आतंकवादी संघठन के आतंकवादियों को सैनिकी प्रशिक्षण दे रही है, ऐसा खुलासा पाक के वरिष्ठ नेता राजा जफर उल हक ने किया है । पाक सेना बहुत पहले से हमास के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके लिए ‘स्पेशल कमांडो यूनिट’ की एक टुकडी कुछ वर्षों से वहां नियुक्त है, ऐसा भी उन्होंने बताया ।
'Pakistan Army training terrorists in Hamas,' claims former Pak Envoy Raja Zafar ul Haq https://t.co/L5VITirS26
— Republic (@republic) June 7, 2021
राजा जफर उल हक ने आगे कहा कि, मैं जब ट्यूनिशिया गया था, तब गाजा के ‘फतह’ इस पार्टी के सहसंस्थापक अबू जिहाद (खलीद अल वजीर) उस समय जिंदा था । मेरी उससे भेंट करवाई गई थी । तब उसने कहा कि, हमारा जब कभी इस्रायल से युद्ध होता है, तब पाक द्वारा प्रशिक्षण दिए हुए हमारे युवक आगे रहते हैं ।