तमिलनाडु के एक गांव में लोग टीका लगवाएं, इसलिए निःशुल्क बिरयानी एवं उपहार देने की योजना
जनता स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता करे, इसलिए ऐसी योजना कार्यारन्वित करनी पडती है, इससे ध्यान में आता कि जनता अपने स्वास्थ्य के प्रति भी कितनी लापरवाह है ।
चेन्नई (तमिलनाडु) – यहां स्थित मछुआरों के गांव कोलवम में लोग कोरोना का टीका लें, इसलिए ‘लकी ड्रॉ’ द्वारा निःशुल्क रयानी एवं उपहार देने की योजना कार्यान्वित की जा रही है । इसके कारण गांव के लोग टीका लगवा रहे हैं । यह योजना ‘एसटीएस फाउंडेशन’ नामक एक निजी संगठन द्वारा कार्यान्वित की जा रही है।
Good Samaritans of #Kovalam have taken the initiative to provide free biryani and chance to participate in lucky draw to those who get themselves vaccinated against Covid-19. #TamilNadu (By @PramodMadhav6)https://t.co/tRwn3VUiee
— IndiaToday (@IndiaToday) June 3, 2021
इस योजना की घोषणा के पश्चात विगत ३ दिनों में गांव के ३४५ लोगों ने टीका लगवाया है । इसके पूर्व, गत दो महीनों केवल ५८ लोगों ने ही टीका लगाया था । गांव में ६ सहस्त्र ४०० से अधिक लोग १८ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं । हर सप्ताह ‘लकी ड्रा’ निकाला जाएगा । इसमें एक मिक्सर ग्राइंडर, सोने का सिक्का आदि उपहार दिए जाएंगे । उसी प्रकार एक बंपर ड्रॉ भी निकाला जाएगा । इसमें फ्रिज, वाशिंगमशीन, स्कूटर आदि वस्तुएं निःशुल्क देने की भी योजना है । इस योजना का उद्देश्य कोलवम गांव को कोरोना से मुक्त करना है ।