दिल्ली के ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान’ चिकित्सालय में आयुर्वेदिक औषधि से ठीक हुए ६०० रोगी !

एक भी रोगी  की मृत्यु नहीं और कोर्इ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित नहीं !

नई दिल्ली – नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआर्इआर्इए ) चिकित्सालय में अब तक ६००  कोरोना रोगियों   का उपचार  किया जा चुका है। विशेष रूप से  कुल रोगियों में से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई। भर्ती रोगियों  में से ९४ प्रतिशत  को आयुर्वेदिक उपचार दिया गया। इनमें आयुर्वेदिक औषधियां , प्राणायाम और योग शामिल हैं। शेष ६% रोगी एलोपैथिक उपचार से ठीक हुए हैं । एक रोगी को गंभीर स्थिति में दूसरे चिकित्सालय में भेजा गया। वहां उपचार  के दौरान उसकी मृत्यु  हो गई। एआईआईए अस्पताल का कोई भी कर्मचारी अथवा डॉक्टर कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ ।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक डॉ. तनुजा नेसारी ने कहा, “हमारे पास एलोपैथी डॉक्टर भी हैं।” यहां के कर्मचारी और डॉक्टर योग और प्राणायाम  करते हैं। सवेरे यज्ञ और हवन भी किया जाता है। रोगियों को गिलोय, आयुष ६४ , आयुष काढा, अश्वगंधा आदि आयुर्वेदिक आैषधियां दी जाती हैं।