चीन में पुनः बढ रहा है कोरोना का संक्रमण

ग्वांगडोंग शहर में संचार बंदी

बीजिंग (चीन) – जहां कोरोना की उत्पत्ति हुर्इ थी, उस चीन में कोरोना का संक्रमण पुनः फैलने लगा है । कोरोना के रोगी पाए जाने के कारण चीन के ग्वांगडोंग क्षेत्र में अनेक प्रतिबंध लगाए गए हैं ।

१. रॉइटर्स वृत्तसंस्था के अनुसार, ३१ मई को चीन में २३ नए कोरोना पीडित व्यक्ति पाए गए हैं । उसके एक दिन पूर्व २७ नए रोगी पाए गए थे। इनमें से १२ रोगी दक्षिणी ग्वांगडोंग क्षेत्र से हैं । यह क्षेत्र हांगकांग से/ लगा हुआ है। इसलिए, इस क्षेत्र में संचार बंदी के समान स्थिति है । इस प्रांत की राजधानी ग्वांगजू में परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

२. चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने उसके समाचार में कहा है कि, ग्वांगजू में कोरोना का संक्रमण तीव्र गति से फैल रहा है । इसलिए, यहां के बाजार, चाइल्ड केयर सेंटर एवं मनोरंजन केंद्र बंद कर दिए गए हैं । अल्पाहार गृह (रेस्टोरेंट), विद्यालय आदि बंद कर दिए गए हैं ।

https://www.reuters.com/world/china/china-reports-20-new-local-coronavirus-cases-guangdong-province-2021-05-31/