श्रीराम मंदिर के लिए तैयार की जा रही है ४४ परतों की नींव !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां पर श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का काम तेज गति से चालू है । वर्तमान में मंदिर की नींव का काम चालू है । मंदिर के लिए ४४ परतों की नींव तैयार की जा रही है । अभी तक ६ परतों का काम पूर्ण हुआ है, ऐसी जानकारी श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी । वे वहां काम देखने आए थे ‘मंदिर की नींव का काम आने वाले अगस्त तक पूर्ण किया जाएगा’, ऐसी जानकारी उन्होंने दी ।
१. ‘तौक्ते’ और ‘यास’ तूफान के कारण हुई बरसात से यहां का काम कुछ दिनों के लिए बंद था । १ जून से काम पुन: चालू हो गया है ।
२. श्रीराम मंदिर की नींव की खुदाई से निकली मिट्टी को घर घर पहुंचाने का काम चालू किया गया था । प्रतिदिन रामलला के दर्शन को आने वाले भक्त वहां की मिट्टी को साथ घर लेकर जा रहे थे; लेकिन कोरोना के कारण पिछले कुछ दिनो से भक्तों का आना बंद हुआ है ।