एलोपैथी के माफिया के विरुद्ध मेरी लड़ाई! – योगऋषी रामदेव बाबा
एलोपैथी विषयक वाद समाप्त करना चाहता हूं ! |
हरिद्वार (उत्तराखंड) – मैं एलोपैथी और डॉक्टरों के विरुद्ध नहीं हूं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विरोध में जाने का प्रश्न ही नहीं उठता, किन्तु हम इस क्षेत्र के माफियाओं के विरुद्ध हैं। वे दो रुपये की औषधियां २,००० रुपये में बेच रहे हैं। उसी प्रकार आवश्यकता न होने पर वे शल्यचिकित्सा और टेस्टिंग की भी सलाह देते हैं। औषधियों का व्यवसाय कर रहे हैं। योगऋषी रामदेव बाबा ने ट्वीट किया कि हम एलोपैथी के इस वाद को समाप्त करना चाहते हैं। योगऋषी रामदेव बाबा का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एलोपैथी के बारे में वक्तव्य देने का विरोध किया गया था। उसके उपरांत योगऋषी रामदेव बाबा ने भी एलोपैथी उपचार पर २५ प्रश्न प्रस्तुत किए थे।
योगऋषि रामदेव बाबा ने आगे कहा कि यदि एलोपैथी में जीवन बचाने के लिए शल्य चिकित्सा एवं औषधि है , तो योग और आयुर्वेद ९८ प्रतिशत बीमारियों को ठीक करने के लिए उपलब्ध हैं। योग और आयुर्वेद को छद्म विज्ञान और वैकल्पिक चिकित्सा कहना हास्यास्पद है। इस मानसिकता को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।