दिल्ली में अक्षय तृतीया के अवसर पर‘ऑनलाइन’ प्रवचन का आयोजन
दिल्ली – सनातन संस्था व हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘अक्षय तृतीया का आध्यात्मिक लाभ व दान का महत्त्व’ विषय पर ऑनलाइन प्रवचन का आयोजन किया गया । इस का लाभ समाज के अनेक जिज्ञासु ने लिया । श्रीमती संगीता गुप्ता ने बहुत ही सरल भाषा में अक्षय तृतीया का महत्त्व बताया व जिज्ञासुओं की शंकाओं का समाधान भी किया । श्री. अनुराग यादव ने सूत्र संचालन करते समय अभी के काल में आवश्यक कोरोना प्रतिबंधात्मक नामजप की जानकारी से व संस्था की चैतन्यवाणी एप से सभी को अवगत कराया ।
क्षणिकाएं १. जैसे ही सत्संग समाप्त हुआ, तुरंत एक जिज्ञासु श्रीमती चेतना चौहान ने दूरभाष कर बताया कि सत्संग से पहले शरीर में वेदनाएं हो रही थीं । सत्संग सुनते ही दर्द समाप्त हो गया और अच्छा लगने लगा । |