हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘ऑनलाइन सोशल मीडिया’ कार्यशाला का आयोजन ।
धनबाद (झारखंड) – पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के झारखंड, बंगाल, मेघालय और असम, इन राज्यों के हिन्दुत्वनिष्ठ लोगों के लिए ‘ऑनलाइन सोशल मीडिया’ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, उसमें ‘सोशल मीडिया’ के माध्यम से हिन्दू धर्म और अध्यात्म के प्रसार हेतु कैसे प्रयास करें, इस विषय पर समिति के माध्यम से ‘ऑनलाइन सोशल मीडिया’ कार्यशाला का आयोजन किया गया । इन कार्यशालाओं में ‘ट्विटर के माध्यम से हम हिन्दू धर्म के सेवा के कार्य में कैसे सम्मिलित हो सकते हैं, इसके विषय में बताकर ट्विटर के विषय में सभी को प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर राज्य संगठक श्री. शंभू गवारे ने कहा, इसके लिए हम इस कार्यशाला से सीखकर हिन्दू राष्ट्र के कार्य में अपना योगदान करने का प्रयास करेंगे ।’’ कार्यशाला में कु. कनक भारद्वाज और श्री. सुमंत देबनाथ ने ‘ऑनलाइन’ जुडे लोगों को ट्वीटर के उपयोग के बारे में अवगत करवाया कार्यशाला में अनेक हिन्दुत्वनिष्ठों ने सहभाग लिया ।