अधार्मिक तथा नीतिशून्य विषयों में भारत ने प्रगति की !
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ओजस्वी विचार
स्वतंत्रता से लेकर अभी तक के ७४ वर्षों के काल में अधिकांश राजनीतिक दलों ने भारत की वास्तविक प्रगति तो की ही नहीं; इसके विपरीत सभी अधार्मिक और नीतिशून्य विषयों में भारत ने प्रगति की है ।’
– (परात्पर गुरु) डॉ. आठवले