हिंदु लडकी को फंसाकर उससे शादी करने का धर्मांध का षड्यंत्र बजरंग दल की जागरूकता के कारण निष्फल !
ऐसे मामले रोकने के लिए सरकार देश स्तर पर लव जिहाद विरोधी कठोर कानून क्यों नही बनाती ?
उन्नाव (उत्तर प्रदेश) –यहां की एक २२ वर्षीय हिंदु लडकी को फंसाकर उससे ‘कोर्ट मैरेज’ करने का एक २६ वर्षीय धर्मांध का षडयंत्र बजरंग दल की जागरुकता के कारण निष्फल । धर्मांध ने पीडित लडकी के घरवालों को धोखे में रखकर उससे शादी करने का षडयंत्र रचा था । इसके लिए उसने कागजात भी तैयार कर लिए थे । इसकी जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांध को पकडकर उससे पूछताछ की । इस समय कार्यकर्ताओं और धर्मांध युवक में मारपीट भी हुई । घटना स्थल पर युवक की मां भी उपस्थित थी । उसके हल्ला करने पर पुलिस को बुलाया गया । पुलिस घटना स्थल पर आई और धर्मांध युवक और हिंदू युवती को महिला पुलिस थाने में लेकर गई । वहां युवती ने पुलिस को बताया कि धर्मांध युवक उसे बहला फुसलाकर लाया था । इस मामले में युवती के मामा ने धर्मांध युवक के विरोध में तकरार प्रविष्ट कर उसके विरुद्ध गुनाह प्रविष्ट करने की मांग की है ।