कोरोना के कारण मृत हुए कर्मचारियों के परिवार को टाटा स्टील सेवा निवृत्ति की उम्र तक वेतन देगा !

ऐसी मनुष्यता केवल टाटा कम्पनी ही दिखा सकती है, ऐसा ही जनता को लगेगा !

नई दिल्ली – हमारे किसी भी कर्मचारी की कोरोना के कारण मृत्यु होने पर, उसके ऊपर निर्भर परिवार को उस कर्मचारी की उम्र के ६० वर्ष तक (अर्थात संबंधित कर्मचारी के सेवा निवृत्ति की उम्र तक) संपूर्ण वेतन दिया जाएगा । इतना ही नहीं, तो उनके बच्चों की शिक्षा की संपूर्ण व्यवस्था भी कम्पनी करेगी और ऐसे परिवार को मेडिकल, साथ ही निवास की सुविधा भी मिलती रहेगी, ऐसी घोषणा टाटा स्टील ने की है । कर्तव्य का निर्वहन करते समय यदि किसी फ्रंटलाइन कर्मचारी की मृत्यु हुई है, तो कम्पनी उनके बच्चों की स्नातक तक शिक्षा का संपूर्ण खर्च उठाने वाली है, ऐसा भी इस कम्पनी ने कहा है