दिल्ली से गुजरात जा रही गाडी में मिले हवाला रैकेट के करोडों रुपये !
संपूर्ण देश में हवाला रैकेट चलाए जाते हैं, यह विश्व प्रसिद्ध है ; परंतु, एकाध ऐसी घटना में इस प्रकार से पैसा मिल जाता है । जनता को इस बात का अनुमान होगा कि, अन्य लेन-देन के व्यवहार कैसे होते हैं !
डूंगरपुर (राजस्थान) – यहां के पुलिस ने जब दिल्ली से गुजरात जा रहे एक चार पहिया वाहन को पकडकर उसकी जांच की, तब उसमें करोडों रुपये पाए गए । पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों को बंदी बनाया है । गाडी में पाए नोटों की गिनती दिन भर चलती रही । इसके लिए नोट गिनने का यंत्र लाया गया था । गिनती के पश्चात यह देखा गया कि, कुल साडे चार करोड रुपये है । अब यह बात सामने आ रही है कि, हवाला कांड के अंतर्गत ये करोडों रुपये दिल्ली से गुजरात भेजे जा रहे थे ।