नकली कोरोना प्रमाणपत्र देने वाले और रेमडेसिविर इंजेक्शन का कालाबाजार करने वाले २ डॉक्टरों को हिरासत

ऐसे समाज द्रोहियों को सरकार ने आजीवन कारावास में  डालना चाहिए ।

बेंगलूरू – लोगों को नकली कोरोना प्रमाणपत्र देने वाले और रेमडेसिविर इंजेक्शन का कालाबाजार करने वाले चामराजपेट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के २ डॉक्टरों को पुलिस ने जाल बिछाकर हिरासत में लिया । डॉ. बी. शेखर और डॉ. प्रजवाला ऐसे उनके नाम हैं । डॉ. बी. शेखर यह इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी हैं । साथ में उनके २ साथीदार किशोर और मोहन भाई इनको भी पुलिस ने हिरासत में लिया है ।

पुलिस की दी जानकारी के अनुसार दोनो डॉक्टर अन्य अस्पताल में काम करने वाले किशोर और मोहन के साथ यह धंधा कर रहे थे । किशोर और मोहन यह उनके पास आने वाले मरीजों को चामराजपेट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे जाने की सलाह देते थे । वहां डॉ. बी. शेखर और डॉ. प्रजवाला यह मरीजों से ५०० रुपए लेकर उन्हें आर.टी.पी.सी.आर. इस कोरोना से संबंधित जांच की निगेटिव रिपोर्ट देते थे । इस टोली द्वारा लगभग २५ सहस्र रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचना भी सामने आया है ।