वायुसेना का मिग-२१ लडाकू विमान क्रैश, पाइलट की मृत्यु !
*और कितने जवानों के शहीद होने के उपरांत सरकार इन उडने वाली शव-पेटियों पर प्रतिबंध लगाएगी ?
आज तक सैकडों मिग विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक सैनिकों की मृत्यु के लिए शासक ही उत्तरदायी हैं ! शांतिकाल में सेना की इतनी बडी हानि होना लज्जास्पद है !
मोगा (पंजाब) : भारतीय वायुसेना के मिग-२१ लडाकू विमान के धराशायी होने के कारण, पाइलट अभिनव चौधरी की मृत्यु हो गई है ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान ने राजस्थान के सूरतगढ स्टेशन से उड़ान भरी थी । २० मई की रात, करीब ९.३० बजे मोगा से २५ कि.मी. की दूरी पर लांगियाना खुर्द गांव के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जैसे पायलट ने अनुभव किया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होनेवाला है, वो विमान से कूद गए, किन्तु उसी समय उनका सिर टकरा कर धड से अलग होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई । विषम मौसम के चलते रात ११ बजे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची । विमान एक खेत में ५ फीट गहरे तक मिट्टी में घुस गया था । विमान का मलबा १०० फीट के क्षेत्र में फैला हुआ था ।