यौन शोषण का बदला लेने के लिए, पीडिता ने पति के साथ मिलकर की बलात्कारी की हत्या !
यह सोचने का समय आ गया है कि, बलात्कार पीडिता, कानून को अपने हाथ में क्यों लेती है !
गिरिडीह (झारखंड) – हबीबुल्लाह नाम के युवक ने यहां एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया । इसका बदला लेने के लिए विवाहिता ने अपने पति की सहायता से हबीबुल्लाह की हत्या कर दी । पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है । महिला ने अपने पति को बचाने के लिए २ अन्य युवकों के नाम लिए हैं । किंतु युवकों के विरुद्ध कोई साक्ष्य नहीं मिला ।
१६ मई की रात हबीबुल्लाह गांव में एक विवाह में सम्मिलित होने के लिए घर से निकला था । देर रात घर नहीं लौटने पर उसके पिता ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया ; किंतु, उसका मोबाइल बंद था । अगले दिन हबीबुल्लाह का शव एक खेत में मिला । जांच के दौरान पुलिस को दंपत्ति के बारे में संदेहास्पद सूचना मिली । पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया । विवाह के दिन महिला ने हबीबुल्लाह से मिलने के लिए फोन किया था । इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी । उसका गला काट दिया और गुप्तांगों पर छुरा घोंपा गया था ।