श्रीनगर में इस्रायल के विरोध में और फिलिस्तीन के समर्थन में आंदोलन करने वाले २० लोगों को हिरासत में लिया गया
काश्मीर के धर्मांध उनके धर्म बंधुओं के लिए काश्मीर में आंदोलन करते हैं, तो भारत के हिंदू इस्लामी देशों के हिंदूओं के लिए तो छोडिए, भारत के पीडित हिंदूओं के लिए भी कुछ करते नही है, यह ध्यान दीजिए !
श्रीनगर (जम्मू-काश्मीर) – यहां कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन कर इस्रायल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में आंदोलन करने वाले २० धर्मांधों को पूलिस ने हिरासत में लिया है । काश्मीर घाटी में फिलिस्तीन के सूत्र पर कीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित कर यहां की शांतता भंग करने का प्रयास करने पर उनके उपर कङ्गोर कार्यवाही की जाएगी, ऐसा चेतावनी पूलिस ने दी है ।