दु:खद निधन
१. बदायूं (उत्तर प्रदेश) की ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त साधिका श्रीमती माधुरी चौहान (आयु ६०) का २९.४.२०२१ की दोपहर को कर्करोग के कारण निधन हो गया । उनके पश्चात उनके परिवार में उनके पति, बेटा, बहू, पोती, बेटी, दामाद और एक नाती है । सनातन परिवार उनके दुःख में सहभागी है ।
२. मथुरा (उत्तर प्रदेश) की साधिका श्रीमती हिमांशी सिंह के पति श्री. दीपक सिसोदिया का (आयु २५) २३.४.२०२१ को आंत्र ज्वर (टाइफाइड) से निधन हो गया । उनके पश्चात उनकी पत्नी, पिताजी, दादाजी, एक भाई व एक बहन है । सनातन परिवार उनके दुःख में सहभागी है ।