तौते तूफान के कारण केरल और तमिलनाडु राज्यों को अत्यधिक सतर्कता की चेतावनी !
नई दिल्ली – तौते तूफान का खतरा पश्चिमी किनारे पर बढने से केरल और तमिलनाडु राज्यों को केंद्रीय जल आयोग की ओर से अत्यधिक सतर्कता की चेतावनी दी गई है । इन दोनों राज्यों के किनारे भाग में बडे पैमाने पर बाढ की स्थिति होने की संभावना है । वर्तमान में यह बादल लक्षद्वीप द्वीप समूह से पश्चिम तट की ओर बढ रहा है ।
केरल की मनिमला और अकानकोविल, तमिलनाडु की कोडईयार ये तीनो नदियां खतरे के स्तर के ऊपर बह रही हैं । इस कारण इन दोनों राज्यों ने किनारे के भाग में सतर्कता का आदेश दिया है । इस परिस्थिति का सामना करने के लिए एन.डी.आर.एफ. की ५३ टुकडियां तैयार हैं । इसमें से २४ टुकडियों को पहले ही संभावित प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है, शेष बची २९ तुकडियों को ऐन समय पर ५ सर्वाधिक खतरे वाले राज्यों में निर्माण होने वाली परिस्थिति के लिए तैयार रखा गया है ।
तौते तूफान के संदर्भ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किनारे के भाग के जिला प्रशासन, विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को सतर्क रहने का और संभावित परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है । विशेष रूप से पालघर, रायगड, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है ।