स्वयं के भाई को ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने के कारण मंत्री को धमकी देने वाले सैनिक के विरुद्ध गुनाह प्रविष्ट
कल ऐसी स्थिति के कारण देश में अराजकता आने पर आश्चर्य न लगे !
रेवाडी (हरियाणा) – स्वयं के कोरोना पीडित छोटे भाई को ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने से एक सैनिक ने गुरूग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह को और उनके परिवार को बंदूक की गोलियां मारकर जान से मारने की धमकी दी । इस कारण इस सैनिक के विरुद्ध यहां के रामपुर पुलिस थाने में जान से मारने की धमकी का गुनाह प्रविष्ट किया गया है। ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है । इस सैनिक ने वीडियो में ‘मेरे छोटे भाई को कोरोना हुआ है और उसकी प्रकृति गंभीर है । मुझे रेवाडी में ढूढने पर एक भी स्थान पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला । गुरुग्राम से मुझे ७० सहस्र रुपये में सिलेंडर लेना पडा । इसके बाद उसने केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह ने गलत भाषा और गालियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त धमकी दी है ।