कटिहार (बिहार) में अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कोरोना पीडितों के शवों को नदी में फेंकने की संतापजनक कृति का खुलासा !
सरकार को ऐसे असंवेदनशील और असामाजिक कर्मचारियों को आजीवन कारावास देना चाहिए !
उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाओं को रोकने में प्रशासन निष्क्रिय क्यों है ? क्या उन्हें लगता है कि न्यायालय को आदेश देना चाहिए ?
कटिहार (बिहार) – कटिहार के एक अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कोरोना बाधितों के शवों को नदी में फेंकने की घटना प्रकाश में आई है । अकेले बिहार के बक्सर में गंगा नदी में १०० से अधिक शव मिले हैं ।
कटिहार की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है । यह वीडियो, अस्पताल के कर्मचारियों को एम्बुलेंस से शवों को निकालने और फिर उन्हें नदी में फेंकते हुए दिखाता है । जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं । अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें २४ घंटे के भीतर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है ।