यदि सभी ने यज्ञ में आहुति दी, तो कोरोना की तीसरी लहर देश को छू भी नहीं सकेगी ! – मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर
यज्ञ – याग में शक्ति होती है एवं इसे करना सदैव अच्छा ही होता है ; परंतु इसके साथ ही यदि प्रत्येक भारतीय ने कठिन साधना करके भगवान को आर्तता से पुकारा, तो कोरोना से ही नहीं, अपितु भगवान देश को किसी भी संकट से बचाएंगे, यह निश्चित है !
इंदौर (मध्य प्रदेश) – हम सभी से यज्ञ कर आहुति देने का एवं पर्यावरण को शुद्ध करने का आह्वान करते हैं । ‘यज्ञ’ पर्यावरण शुद्ध करने की एक विधि है तथा यह मात्र धर्मांधता या परंपरा नहीं है । इसलिए, हम सभी को यज्ञ में २ आहुतियां देकर पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए । तब कोरोना की तीसरी लहर हमारे देश को स्पर्श भी नहीं कर पाएगी, ऐसा आह्वान मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए किया ।