गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले मस्जिद के इमाम को पुलिस अधिकारी ने पीटा !
धर्मांधों के विरोध के बाद पुलिस अधिकारी निलंबित
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के तुर्कमानपूर में मस्जिद के बाहर एक इमाम को पुलिस अधिकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण पीटने के बाद तनाव निर्माण हो गया । धर्मांधों की भीड ने वहां की चौकी में पुलिसवालों को घेर लिया । इसकी जानकारी पुलिस थाने के अधिकारियों को देने पर घटना स्थल पर बडी संख्या में पुलिस पहुंची । वर्तमान में यहां बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । इमाम को मारने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित किया गया है । इमाम ने आरोप लगाया कि, पूलिस निरीक्षक ने उसे गाली देते हुए मारा, साथ ही बंदूक दिखाकर धमकी दी । इस घटना की जानकारी मिलने पर धर्मांधों ने अधिकारी को निलंबित कर गुनाह प्रविष्ट करने की मांग की । पुलिस अधिकारी का कहना है कि, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के विषय में लोगों को बता रहा था, तब इमाम के भीड को भडकाने पर भीड ने हमला किया ।