कोरोना नियंत्रण के लिए चीन ने जो किया, अब भारत को भी वही करना चाहिए !
संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य चिकित्सा सलाहकार, डॉ. एंथोनी फाऊची की भारत को सलाह !
वाशिंगटन (अमेरिका) – दुनिया भर के देशों को वैक्सीन उत्पादन में भारत की सहायता करनी चाहिए या भारत को अधिक से अधिक टीके दान करने चाहिए । जिस प्रकार से चीन ने एक वर्ष पहले कोरोना के लिए अस्पतालों का निर्माण किया था, उसका अनुकरण भारत को करना चाहिए । भारत को यह करना ही होगा । अमेरिकी सरकार के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौची ने भारत को यह परामर्श दिया है । “भारत में अस्पतालों में ऑक्सीजन, पी.पी.ई. किट और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की कमी है और अमेरिका को सहायता के लिए आगे आना चाहिए”, एक इंटरव्यू में उन्होंने यह सलाह दी है ।
डॉ. फाऊची ने आगे कहा कि, इस मुद्दे को तभी हल किया जा सकता है, जब भारत यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दे । चीन ने पिछले साल भी ऐसा ही किया था । ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और अन्य देशों ने भी, सीमित ही सही, किंतु यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया था । भारत को इसके लिए छ:ह महीने यातायात प्रतिबंध की आवश्यकता नहीं है, किंतु फिर भी यदि यह कुछ सप्ताह के लिए ऐसा होता है, तो इसका परिणाम दिखेगा ।