हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) की यमुना नदी में मिले अनेक मृतदेह
कोरोना के कारण मृत हुए लोगों के मृतदेह नदी में प्रवाहित करने का संदेह
प्रशासन ने जनता में कोरोना मृतदेह के विषय में जागृती न करने का यह परिणाम है ! इस कारण नदी प्रदूषित होकर कोरोना के संसर्ग में अधिक वृद्धि हो सकती है । अत: अब शासन ने यह रोकने के लिए कङ्गोर कदम उङ्गाने की आवश्यकता है !
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) – हमीरपुर जिले में बहने वाली यमुना नदी में अनेक मृतदेह मिले हैं । यहां के कानपुर-सागर मार्ग पर पुल से जाने वाले लोगों को यह मृतदेह नदी में दिखने पर उन्होने पुलिस को इसकी जानकारी दी । इसमें एक मृतदेह आधी जली स्थिति में थी । पुलिस के जांच करने के बाद कोरोना से मृत हुए लोगों के यह मृतदेह हैं ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है । पुलिस का कहना है कि, इन मृतदेहों का अंतिम संस्कार करने के बजाय उन्हें नदी में छोड दिया गया है । कानपुर और हमीरपुर में यह मृतदेह नदी में छोडे गए हैं । यमुना नदी को कानपुर और हमीरपुर जिले के नागरिक ‘मोक्षदायिनी कालिंदी’ इस रुप में मानते हैं । इस कारण यहां मृत्यु होने पर अग्निसंसकार करने के स्थान पर मृतदेह नदी में प्रवाहित किए जाते हैं । यह पुरानी परंपरा है । यहां नदी में शव दिखाई देते रहते हैं; लेकिन कोरोना काल में बडे पैमाने में शव दिखने के कारण वे कोरोना से मृत हुए लोगों के हैं ,ऐसा कहा जा रहा है ।