बैंगलुरु के चिकित्सालय कोरोना के रोगियों से रिश्वत लेकर खाटें (बेड) दे रहे हैं ! – बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का आरोप
बैंगलुरु (कर्नाटक) – भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने राज्य प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बैंगलुरु के किसी भी चिकित्सालय में रोगियों को खाटें उपलब्ध कराने के लिए रिश्वत ली जाती है । सूर्या ने आरोप लगाया कि, ‘इस घोटाले को बैंगलुरु नगर निगम के अधिकारियों, बाहर के दलालों, कोविड वार रूम एवं कॉल सेंटरों के प्रमुखों द्वारा कार्यान्वित किया जाता है । इस चिकित्सालय में, खाट उस व्यक्ति के नाम पर आरक्षित होता है, जिसे कोरोना के कोई लक्षण नहीं होते हैं तथा १२ घंटों के पश्चात कोरोना के रोगी को रिश्वत लेकर दिया जाता है । उन्होंने दावा किया कि, विगत ७-८ दिनों में ४ सहस्त्र ६५ प्रकरण सामने आए हैं । उन्होंने उन्हें अपने दावे की सत्यता को स्थापित करने के लिए चिकित्सालयों के कंप्यूटर डेटा का विश्लेषण करने के लिए कहा । रोगियों को चिकित्सालय से छुट्टी देने या मृत्यु के पश्चात भी खाटें कैसे उपलब्ध नहीं हैं ?’ सूर्या ने पूछा ।
तेजस्वी सूर्या को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है ! – मुख्यमंत्री येदियुरप्पा
कर्नाटक भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि, तेजस्वी सूर्या ने एक बडा घोटाला उजागर किया है। हमने उन्हें इस पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है ।