चामराजनगर (कर्नाटक) यहां ऑक्सीजन पहुंचने में देर होने से अस्पताल के २४ कोरोना पीडितों की मृत्यू !
इसके पीछे का कारण यदि मानवीय गलती है, तो संबंधितों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए!
मैसूर (कर्नाटक) – राज्य के चामराजनगर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण २४ कोरोना पीडित मरीजों की मृत्यु हो गई । इस घटना के बाद मैसूर से चामराजनगर को २५० ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए । चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलने वाला था; लेकिन ऑक्सीजन आने में देर हो गई । इस कारण यह दुर्घटना हुई । मरने वालों में अधिकतर मरीज वेंटिलेटर पर थे । इसके पहले कलबुर्गी के के.बी.एन. अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण ४ मरीजों की मृत्यु हो गई थी । ऐसे ही यदगीर सरकारी अस्पताल के बिजली जाने के कारण वेंटिलेटर पर रखे एक मरीज की मृत्यु हो गई थी ।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के, सुधाकर ने कहा कि चामराजनगर की घटना बडी दुर्भाग्यपूर्ण है । मैने मुख्यमंत्री से बात की है । मैं मैसूर, मंड्या और चामराजनगर जा रहा हूं । वहां जाकर संपूर्ण परिस्थिति का ब्यौरा लूंगा और समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करुंगा ।