यदि आप प्रतिदिन गोमूत्र प्राशन करते हैं तो कोरोना नहीं होगा ! – भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) – भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने दावा किया है कि, प्रति दिन २५ मिली गोमूत्र प्राशन करने से कोरोना एवं कैंसर जैसी व्याधियां नहीं होंगी । ‘गोमूत्र प्रतिरक्षा प्रणाली को वृद्धिंगत करता है, साथ ही यकृत तथा गुर्दे की रक्षा करता है’, ऐसा उन्होंने कहा है ।