श्रीलंका में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए धोखा होने से सार्वजनिक स्थान पर बुरखा पहनने पर प्रतिबंध

पाक की टिप्पणी

भारत श्रीलंका से आदर्श कब लेगा ?

कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका के मंत्री मंडल ने देश में सार्वजनिक स्थान पर बुरखा पहनने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव संमत किया है । राष्ट्रीय सुरक्षा को धोखा होने से यह प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार ने कहा है । २ वर्ष पहले श्रीलंका में जिहादी आतंकवादियों द्वारा ईस्टर संडे के दिन चर्च में किए गए बम विस्फोट की पृष्ठभूमि पर लिया गया है ।
सरकार के इस निर्णयपर श्रीलंका में पाक के राजदूत ने ट्वीट कर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘यह प्रतिबंध केवल और केवल श्रीलंका के मुसलमान और विश्वभर के मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने का काम करने वाला है ।’ (प्रत्येक देश को उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने का अधिकार है । पाक को श्रीलंका पर टिप्पणी करने की अपेक्षा जिहादी आतंकवादियों पर टिप्पणी करने की हिम्मत दिखानी चाहिए । उनके देश में जो जिहादी आतंकवादियों के कारखाने हैं उन्हे बंद करना चाहिए ! – संपादक)