पूरी रात पुलिस द्वारा प्राणवायु (ऑक्सीजन) का वाहन रोकने के कारण कोरोना के रोगी की मृत्यु होने का दावा !
पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश !
जींद (हरियाणा) – यहां प्राणवायु ले जा रहे एक वाहन को पुलिस द्वारा रात भर रोके जाने पर एक रोगी की मृत्यु हो गई । परंतु, पुलिस ने उनके विरुद्ध हो रहे सभी आरोपों को नकारा है । पुलिस ने कहा, ‘वाहन में दो प्राणवायू के सिलेंडर पाए गए। तब वाहन चालक ने घटनास्थल पर आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए । दस्तावेज दिखाने के पश्चात उसे रात में मुक्त कर दिया गया ।’ जींद के पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं । उन्होंने कहा कि, ‘आरोपों में तथ्य पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।’ यहां से एक इनोवा चालक, कोरोना के रोगी के प्राण बचाने के लिए पंजाब के धुरी से प्राणवायु के सिलेंडर लेकर जा रहा था । रोगी का प्राणवायु समाप्त होने के पूर्व उसे हरियाणा एवं देहली पार कर दोपहर के ३ बजे तक गाजियाबाद पहुंचना था ; परंतु, रात्रि ११ बजे के आसपास, उसे जींद पुलिस ने मध्य में ही रोक दिया । वाहन का निरीक्षण करने के पश्चात उसे प्रातः काल मुक्त किया गया ; परंतु तब तक संबंधित कोरोना रोगी की मृत्यु हो चुकी थी ।