बालाजी भगवान को नारियल अर्पण करें, सब ठीक होगा !
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की कोरोना पीडितों के रिश्तेदारों को सलाह
|
नई दिल्ली – बालाजी भगवान को नारियल चढाएं, सब कुछ ठीक होगा, ऐसी सलाह जोधपुर के एक अस्पताल में कोरोना पीडितों के रिश्तेदारों को देने से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ऊपर टिप्पणी होने लगी । उसपर शेखावत ने स्पष्टीकरण दिया है ।
"डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं और बालाजी महाराज को आप नारियल चढ़ा देना, भगवान सब ठीक करेंगे" कहना किस नजरिए से गलत है? विरोधी मुझे समझाएं!
अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन को ढाढ़स बंधाना किस मानसिकता से गलत है, यह स्पष्ट किया जाए।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 26, 2021
एक परेशान माताजी को दवा और दुआ दोनों पर भरोसा दिलाना मेरे कर्तव्य के दायरे में आता है और वही मैंने निभाया।
मुझे वहां दिन – रात ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे इलाज पर कोई संदेह नहीं है। निश्चित रूप से वे अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभा रहे हैं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 26, 2021
शेखावत ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, डॉक्टर उनका काम कर रहे हैं । बालाजी भगवान पर श्रद्धा रखें और नारियल चढाएं, ऐसी सलाह देने में क्या गलत है ? राजस्थान में ही नहीं, तो देश और विश्व में करोडों लोग बालाजी भगवान के भक्त हैं । यदि मैंने नारियल चढाने को कहा तो मैं निष्क्रिय और दायित्वशून्य कैसे हो सकता हूं ? अस्पताल में भरती मरीजों के रिश्तेदारों को मानसिक आधार देना गलत है क्या ? डरी हुई मरीज की मां के मन को शांति मिले इसलिए उसे आधार देना, उसी प्रकार दवा के साथ प्रार्थना भी काम आती है, यह बताने का काम मैंने किया । डॉक्टरों द्वारा किए जाने वाले उपचार पर मुझे कोई भी संदेह नहीं है और वे अपना दायित्व बहुत ही योग्य ढंग से निभा रहे हैं ।