कोरोना नियम पालन करने के लिए बताने वाले पुलिस के साथ विवाद करने पर सांसद का बेटा गिरफ्तर !
जब कोरोना के कारण देश में आपातकाल निर्माण हुआ है, इस प्रकार का दायित्वशून्य व्यवहार करने वालों को कठोर दंड देना चाहिए !
गदग (कर्नाटक) – कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रित करने के लिए, संपूर्ण राज्य में कठोर नियम लागू किए गए हैं । इसका उल्लंघन कर दायित्व शून्यता से कार्य करने के लिए, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के बेटे विनायक बाकले को बंदी बनाया गया । विनायक ने अपने फर्नीचर की दुकान में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, नहीं रखकर इन नियमों को अनदेखा कर दिया था । पुलिस ने नियमों का पालन करने के निर्देश दिए । इससे क्रोधित हुए विनायक ने पुलिस से वाद -विवाद किया । परिस्थिति हाथ से बाहर निकलते देख पुलिस ने विनायक को बंदी बना लिया । ‘कोविड के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रख्यात व्यक्तियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई होगी’, यह संदेश पुलिस ने इस घटना द्वारा दिया है ।