जींद (हरियाणा) के सरकारी चिकित्सालय से चोरी हुई कोरोना के टीके की १ सहस्त्र ७०० खुराक !
आज देश में ऑक्सीजन, कोरोना टीका, रेमेडिसिवीर की न्यूनता है, इसलिए उनकी चोरी हो रही है । आगे आने वाले भीषण आपत्काल में जब लोगों को खाना एवं पानी नहीं मिलेगा तब इससे भी अधिक भयंकर अराजकता उत्पन्न हो सकती है । इसे ध्यान में रखते हुए, लोगों ने अभी तो साधना करके भगवान की कृपा अर्जित करनी चाहिए एवं इस तथा अगले संकट में अपनी रक्षा करनी चाहिए !
जींद (हरियाणा) – यहां के एक सरकारी चिकित्सालय से कोरोना के टीके की कुल १ सहस्त्र ७१० खुराक चोरी हो गई हैं । इनमें १ सहस्त्र २७० कोविशिल्ड एवं ४४० कोव्हॅक्सिन की खुराक सम्मिलित हैं । जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी चिकित्सालय पहुंचे तो पीपी केंद्र का ताला टूटा हुआ पाया गया । जब अंदर जाकर देखा, तो देखा गया कि भंडारण कक्ष का ताला भी टूटा है । कोरोना के टीके की जांच से उजागर हुआ कि टीके की खुराक चोरी हो गई है । इसी समय, यह पाया गया कि केंद्र में रखी गई ५० सहस्त्र रुपये की राशि सुरक्षित है । इस चिकित्सालय में एक कोविड कक्ष है तथा कर्मचारी दिन-रात सेवारत हैं । सुरक्षा रक्षक भी नियुक्त किए गए हैं । यह प्रश्न उठता है कि, “यह सब होते हुए भी इस प्रकार से टीके कैसे चुराए गए ।” पुलिस चोरी की जांच कर रही है ।
Over 1,700 Doses Of #COVID19 Vaccines Stolen From Haryana Hospital https://t.co/9RtZQENvAd pic.twitter.com/yWJ1AkNWQ6
— NDTV (@ndtv) April 22, 2021