दमोह (मध्य प्रदेश) में कोरोना के रोगियों के परिजनों ने चुराए ऑक्सीजन के सिलेंडर !

भविष्य काल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन एवं पानी प्राप्त करने के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, तो यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए !

नई दिल्ली : यह चित्र उभरकर आ रहा है कि, देश भर के अनेक चिकित्सालयों में कोरोना पीडितों को दिए जाने वाले ऑक्सिजन की उपलब्धता न्यून हो रही है । चिकित्सालय के चिकित्सक असहाय हो गए हैं तथा उन्होंने रोगियों के परिजनों को इस स्थिति की स्पष्ट कल्पना देना आरंभ किया है । ऐसी स्थिति में, रोगियों के परिजन ऑक्सिजन सिलेंडर चोरी करने के लिए विवश हो गए हैं । मध्य प्रदेश के दमोह में एक ऐसी ही घटना हुई है ।

सामाजिक माध्यमों पर ऑक्सिजन के सिलेंडर चुराने वाले परिजनों का एक चलचित्र प्रसारित हो रहा है । जनपद चिकित्सालय के डॉक्टरों के अनुसार, २० अप्रैल की रात को ऑक्सिजन के सिलेंडरों से भरा एक वाहन चिकित्सालय के पास पहुंचा । उसी समय, कोरोना के उन रोगियों के परिजनों ने, जिनका चिकित्सालय में उपचार चल रहा था, एक एक करके सिलेंडर चुरा लिए । चिकित्सक एवं चिकित्सालय प्रशासन ने परिजनों को रोकने का प्रयास किया ; परंतु वे कुछ भी सुनने की स्थिति में नहीं थे । रोगियों के परिजनों ने चिकित्सालय कर्मी एवं चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया ।