चुनाव के दौरान कोरोना कहां जाता है ? क्या वह कुंभ में ही आता है ? – श्री परमेश्वर दास महाराज, सिद्धपीठ शिव साईं शनिधाम आश्रम, नोएडा
हरिद्वार, १८ अप्रैल : सरकार ने कोरोना महामारी का कारण बताते हुए, कुंभ मेले में अनेक कठिनाइयां खडी की हैं । प्रारंभ में, कुंभ मेला आयोजित ही ना हो, इसके लिए प्रयास किए गए थे । साधु-महंतों द्वारा संगठित होकर इसका विरोध करने के पश्चात कुंभ मेले की अनुमति दी गई थी । अनेक कठिनाइयों का सामना करने के उपरांत कुंभ मेला आयोजित हुआ ; परंतु कुंभ मेले में आने के लिए भक्तों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है । चुनाव के समय कोरोना नहीं होता है क्या ? तब वह कहां जाता है ? नोएडा में सिद्धपीठ शिव साईं शनिधाम आश्रम के श्री परमेश्वर दास महाराज ने बडी स्पष्टता से प्रश्न उठाया कि, ‘क्या वह (कोरोना) कुंभ मेले में ही आता है ?’ हिंदू जनजागृति समिति की ओर से यहां चल रहे कुंभ मेले में ‘हिंदू राष्ट्र अभियान’ चलाया जा रहा है । उसके अंतर्गत समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक, श्री. सुनील घनवट ने श्री परमेश्वर दास महाराज से भेंट की, तब वे ऐसा बता रहे थे । इस समय महंत जगदीश्वरदास महाराज से भी भेंट की गई । श्री. सुनील घनवट ने श्री परमेश्वर दास महाराज एवं महंत जगदीश्वर दास महाराज को ‘सनातन धर्म शिक्षा एवं हिंदू राष्ट्र जागृति केंद्र’ आने का निमंत्रण दिया है ।