संपूर्ण दिल्ली में अब केवल १०० से कम आई.सी.यू. पलंग उपलब्ध ! – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली – पिछले २४ घंटों में दिल्ली में २४ सहस्र से अधिक मरीज मिले हैं । इससे अंदाज आ रहा है कि कोरोना महामारी कितनी तेजी से बढ रही है । दिल्ली में मरीज मिलने की दर बढकर ३० प्रतिशत हो गई है । एक दिन पूर्व यह २४ प्रतिशत थी । कोरोना मरीजों के लिए जो पलंग आरक्षित थे वे तेजी से भरते जा रहे हैं । आई.सी.यू. में भी पलंगों की कमी है । संपूर्ण दिल्ली में अब १०० से कम आई.सी.यू. पलंग उपलब्ध हैं, ऐसी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी । वे एक पत्रकार परिषद में बोल रहे थे । वर्तमान में आक्सिजन की बडे पैमाने पर कमी है । वे उपलब्ध होने के लिए हम केंद्र सराकर के संपर्क मे हैं, ऐसा भी उन्होने कहा ।