चीनी सैनिकों ने हॉट स्प्रिंग्स, गोग्रा और देप्सांग से पीछे हटने से मना किया !

पिछली सैन्य-स्तर की बैठक में पीछे हटने पर सहमति हुई थी !

यह एक बार पुनः स्पष्ट हो गया है कि चीन विश्वासघातक है । यदि चीनी सेना पीछे हट जाती, तो भी वह भारत में पुन: अधिक तीव्र गति से घुसपैठ करती ! यही कारण है कि भारत को चीन से सावधान रहने की आवश्यकता है !

नई दिल्ली: ऐसा समझा जाता है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स, गोग्रा और देप्सांग में सीमा से अपने सैनिकों को हटाने से मना कर दिया है । भारत और चीन के बीच पिछले सप्ताह सैन्य-स्तरीय वार्ता के ११ वें दौर में १३ घंटे की चर्चा हुई थी । वार्ता के दौरान, चीन गोग्रा, हॉट स्प्रिंग्स और देप्सांग पैट्रोलिंग पॉइंट १५ और पैट्रोलिंग पॉइंट – १७ए से अपने सैनिकों को वापस लेने पर सहमत हुआ ; किंतु अब यह समझा जा रहा है कि चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटाने से मना कर दिया है । यह स्पष्ट है कि चीन चाहता है कि भारतीय सेना पैट्रोलिंग प्वाइंट १५ और पैट्रोलिंग प्वाइंट – १७ए तक चीनी गश्त स्वीकार करे । “भारत को जितना मिला है, उससे उसे संतुष्ट होना चाहिए,” चीन ने कहा ।