(कहते हैं) ‘जिनकी आयु हुई हैं, उन्हें मरना ही है !’
मध्यप्रदेश से भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमसिंह पटेल का कोरोना के कारण हुई मौतों पर वक्तव्य !
इससे यह स्पष्ट है कि, ऐसे वक्तव्य देने वाले मंत्री लोगों के प्रति कितने संवेदनशील होंगे ! क्यों कि कोरोना जैसे संकट में शासनकर्ता एवं प्रशासन लोगों की रक्षा करने में असमर्थ हैं, अब लोगों को भगवान की आराधना करना ही आवश्यक है !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु को कोई नहीं रोक सकता । जिनकी आयु हो चुकी है उन्हें मरना ही है, ऐसा वक्तव्य मध्य प्रदेश से भाजपा सरकार में मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए किया ।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और मौत के आंकड़ों के बीच मध्य प्रदेश के मंत्री ने विवादित बयान दिया है#Coronavirus #MadhyaPradesh https://t.co/tvNYVxASA5
— Zee News (@ZeeNews) April 15, 2021
एक पत्रकार ने कोरोना के कारण हुई मृत्युओं के विषय में प्रेमसिंह पटेल से पूछा तब उन्होंने कहा कि, ‘लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सहयोग करना चाहिए । लोगों ने मास्क पहनने के साथ सुरक्षित दूरी रखनी चाहिए । चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार किया जाना चाहिए ।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘अनेक लोग मर रहे हैं ; जिनकी आयु हो गयी हैं, उन्हें मरना ही है ।’