एनसीईआरटी के निदेशक तथा शिक्षा मंत्रालय को न्यायालय का नोटिस
एनसीईआरटी की पुस्तक में शहाजहां और औरंगजेब द्वारा मंदिरों का नवीनीकरण किए जाने के गलत उल्लेख करने का प्रकरण !
इस्लामी आक्रमणकारियों का उदात्तीकरण कर छात्रों के मन में उनके प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करने का प्रयास करनेवाले एनसीईआरटी के संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें !
जयपुर (राजस्थान) – एनसीईआरटीकी १२वीं कक्षा की पुस्तक में बिना किसी आधार के किए गए मुगलों के उदात्तीकरण के कारण जयपुर के न्यायालय ने एनसीईआरटी के निदेशक तथा शिक्षा मंत्रालय को नोटिस भेजकर इस पर १९ अप्रैल तक उत्तर देने के लिए कहा है । न्यायालय में प्रविष्ट की गई याचिका में ‘पुस्तक में गलत जानकारी दी गई है; इसलिए उसे हटाने’ की मांग की गई है । इस पुस्तक में कहा गया है कि शहाजहां और औरंगजेब ने युद्ध में गिराए गए मंदिरों का नवीनीकरण करने का आदेश दिया था और उसके लिए आर्थिक प्रबंध भी किया था ।