(कहते हैं) ‘पाकिस्तान में हो रहे बलात्कार की घटनाओं के लिए भारतीय संस्कृति उत्तरदायी !’ – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का भारद्वेषी वक्तव्य
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की ओर से इमरान खान की आलोचना
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह वक्तव्य दिया है कि बलात्कार अथवा यौन शोषण अश्लीलता के कारण होते हैं । यह अश्लीलता पाश्चात्त्य और भारतीय संस्कृति से निकलकर आती है । इसके कारण अब पाकिस्तान में ही इमरान खान की आलोचना हो रही है । खान ने पाकिस्तान के नागरिकों के साथ दूरभाष पर संवाद किया था । उस समय एक नागरिक ने पाकिस्तान में बढती हुई बलात्कारों की घटना के संदर्भ में प्रश्न पूछा था, उस प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने उक्त वक्तव्य दिया ।
१. इमरान खान के इस वक्तव्य पर पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कहा कि जनता के नेता के रूप में उन्होंने जो वक्तव्य दिया है, वह हमें अस्वीकार है । इस वक्तव्य से बलात्कार की घटनाएं क्यों और कैसे होती हैं, इसके प्रति उनकी अज्ञानता तो झलक ही रही है; परंतु इसके साथ ही इसमें पीडितों को दोषी प्रमाणित किया जा रहा है । छोटे बच्चे भी बलात्कार की बलि चढते हैं, इस बात से सरकार को अवगत होना चाहिए । हमारी मांग है, ‘इसके लिए इमरान खान तुरंत क्षमा मांगें’ ! सरकार को बलात्कार की घटनाओं को रोकने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दर्शानी चाहिए ।
२. पाकिस्तान सरकार की ओर से पिछले वर्ष घोषित किए गए आंकडों के अनुसार पाकिस्तान में प्रतिदिन बलात्कार की ११ घटनाएं होती हैं । वास्तव में बलात्कार की घटनाओं के आंकडे इससे भी अनेक गुणा होने की बात बताई जाती है ।