अयोध्या में हनुमानगढी के महंत की ईंटों से कुचलकर हत्या !

  • उत्तर प्रदेश में साधुओं, संतों, महंतों, हिन्दुत्वनिष्ठओं की हत्या का सिलसिला जारी !

  • इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में कितनी विकट है । हिन्दुओं को अपेक्षा है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साधुओं, संतों, महंतों और हिन्दुओं की रक्षा के लिए कडे कदम उठाएंगे !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – प्रसिद्ध हनुमानगढी के महंत और नागा साधु कन्हैया दास की ३ अप्रैल की रात अज्ञात आक्रमणकारियों ने ईंटों से सिर कुचल कर हत्या कर दी । उनका शव यहां चरणपादुका मंदिर की गौशाला में मिला । कन्हैया दास बसंतिया पट्टी के गुलचमन बाग के महंत थे । पुलिस हत्या की जांच कर रही है । हत्या व्यक्तिगत विवाद के कारण हुई है, ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है ।

महंत कन्हैया दास के गुरु भाई रामानुजन दास ने कहा, महंत कन्हैया दास की मृत्यु रात के भोजन के बाद गौशाला में सोते समय हुई थी । गोलू दास उर्फ शशिकांत दास के साथ उनका जमीन और घर के बारे में विवाद था । पुलिस ने गोलू दास को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है ।